दिनेश शर्मा, सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज में एमबीबीएस के कुछ छात्रों ने सिर झुकाने से मना कर दिया तो सहपाठी छात्रों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मामले में गोपालगंज पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार को हुए छात्रों के विवाद के बाद गोपालगंज थाने मे शिकायत दर्ज कराई गई है।
मामला रैगिंग का दर्शाया गया है। इसके बाद शाम के समय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने मामले के संबंध में बीएमसी का पक्ष सामने रखा। उमेश पटेल ने कहा कि एमबीबीएस के एक ही बैच के कुछ छात्रों में विवाद हो गया था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बीएमसी डीन ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया है, जो भी छात्र इसमें दोषी पाया जाएगा। उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यह मामला रैगिंग का नहीं है, क्योंकि सभी छात्र एक ही बैच के थे।