कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के विजय नगर थाना अंतर्गत अग्रसेन कल्याण मंडपम बारात घर में बंटी बबली ने कपड़े और कीमती गहनों से भरा सूटकेस पार कर दिया। घटना दो दिन पहले की है। बारातघर में एक शादी समारोह चल रहा था तभी समारोह के दौरान सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ रस्मों में व्यस्त थे। इसी दौरान एक युवक और एक महिला मेहमानों के कमरों में पहुंचे और उनका सामान लेकर गायब हो गया। वारदात कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल जिस वक्त आरोपी पहुंचे उस वक्त लगभग सभी कमरों में ताला लगा था, लेकिन एक कमरा खुल मिल गया और बंटी-बबली ने कमरे में से एक सूटकेस निकाला और चलते बने। यह सूटकेस शहपुरा निवासी रानू बरमैया का था जो शादी शामिल होने के लिए आई थीं और सूटकेस में लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और कपड़े रखे हुए थे। जब रानू ने कमरे में जाकर देखा तो सूटकेस गायब था, इसके बाद उन्होंने बारातघर के मैनेजर से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए कहा।
कैमरे में एक युवक और एक महिला सूटकेस ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पीडि़त दंपती ने विजय नगर थाने में शिकायत की, जब थाने से कोई कार्रवाई होते नहीं दिखी तो उन्होंने एसपी अॅाफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि, इस मामले में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही और उम्मीद है कि जल्द ही ये बंटी-बबली पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक