रोहित कश्यप, मुंगेली। अब इसे पुलिस की सुस्त पेट्रोलिंग गस्त कहे या फिर चोरों का बुलंद हौंसला. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कॉलोनी में चोरों ने धावा बोलकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया है, वो भी एक नहीं बल्कि दो-दो पुलिस कर्मियों के घर एक ही रात चोरों ने ताला तोड़ा है. आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने नगदी समेत जेवरात भी पार किया है.
दरसअल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत बने जिला मुख्यालय के पुलिस कॉलोनी में बीती रात सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक योगेश यादव व पुलिस अधिकारी एसडीओपी के गनमैन के घर ताला तोड़ दिया है. एक आरक्षक रात में ड्यूटी पर था, तो दूसरा शहर से बाहर था. चोरों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए सेध लगा दी.
घटना की मीडिया को जानकारी देने में पुलिस अधिकारियों के जहां हाथ-पांव फूल रहे हैं, तो वहीं अभी तक किसी तरह की चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस विभाग बेइज्जती से बचने के लिए घटना को छिपाने में लगे है.
एसडीओपी सलिक राम धृतलहरे का कहना है कि वे मौके पर जांच के लिए पहुंचे हुए हैं, अभी यह स्पष्ट नहीं है चोरी की घटना हुई है या नहीं. वहीं कितने की चोरी हुई है यह भी अभी बता पाना संभव नहीं. हां, लेकिन यह बात सही है कि दो पुलिस कर्मियों के घरों के ताले टूटे हुए हैं, जिससे चोरी की आशंका पर जांच की जा रही है.