हेमंत शर्मा, रायपुर। शादी समारोह के दौरान चोर ने सोने के जेवरों से भरा बैग पार कर दिया. जेवरों की कीमत करीबन 7 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में मंदिर हसौद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके में स्थित विस्लिंगवुड शादी गार्डन में पोद्दार फैमिली का शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान अज्ञात चोर ने शादी के लिए रखे गए 7 लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी की न केवल होटल से जेवरों का बैग ले जाते हुए फोटो बल्कि शादी समारोह के दौरान उसकी मौजूदगी का फोटो कैद हो गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी तारकरेश्वर पटेल ने बताया कि विशलिंग वुड में शादी का कार्यक्रम था..यहां पोद्दार फैमिली का जेवर चोरी हुआ है. मंदिर हसौद थाने में इसकी सूचना दी गयी है, जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ क्लू हमे मिले है. कुछ आरोपियों के संबंध में भी जानकारी मिली है. हमारी टीम इसमे लगी है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=635dPMioKzc[/embedyt]