सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में फिर एक बड़ी सेंधमारी हुई है. गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान से लाखों का जेवरात पार कर दिया है. पुलिस को पास के कपड़ा दुकान के ऊपर तीन दिन पहले शिफ्ट हुए किराएदार युवकों पर शक है, जिसके आधार पर पड़ताल की जा रही है.

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि नवकार ज्वेलर्स में अज्ञात लोगों के द्वारा गैस कटर से लॉकर को काटकर लगभग सोना चाँदी और पैसा को मिलाकर 1, करोड़ की चोरी हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँच कर छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि CCTV कैमरे से कुछ फुटेज मिला है कि अभी तक चोरों की पहचान नहीं हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर रात की है. 3 दिन पहले ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए ज्वेलर्स दुकान से लगे जलाराम वस्त्रालय के ऊपर अज्ञात युवकों ने किराए पर कमरा लिया था, जहां से सेंधमारी करते हुए ज्वेलरी दुकान में घुस लॉकर को भी मशीन से काटकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया है. संदेही फिलहाल फरार हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए मकान मालिकों को अपने किराएदारों की सूचना थाने में देने के लिए कहा जा रहा है, जिससे ऐसी वारदात को रोका जा सके.