अमित पवार, बैतूल। घर को आग लगी घर के चिराग की कहावत की तर्ज पर घर की लक्ष्मी ने ही घर के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घर में चोरी करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि बहू ही चोर निकली। उसने अपनी बहन और जीजा के साथ घर के लाखों के जेवरात पार कर दिए। पुलिस ने आरोपी बहू सहित वारदात में शामिल बहन, जीजा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोतीवार्ड में बीते दिन एक मकान में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। इस घटना में चौकाने वाली बात यह है कि छोटी बहू ने ही घर से जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मोती वार्ड निवासी फरियादी रामेश्वर पिता शिवचरण वाघमारे ने 16 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी नीरज सोने के दिशा निर्देश पर चोरी के मामले में टीम गठित की थी। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस घर में चोरी हुई थी उस घर के पीछे का दरवाजा खुला था और किसी प्रकार से कोई सामान बिखरा नहीं था। इस बात को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। जिस घर में चोरी हुई उसी घर के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू की। इस दौरान खुलासा हुआ कि छोटी बहू संध्या वाघमारे जेवरात चोरी कर घर में गड्डा खोदकर जेवरात को छुपा दिया था।
आरोपी ने अपने जीजा भैयालाल रावते और बहन सरिता निवासी सीताकामथ रानीपुर के साथ 14 अगस्त को जब सभी परिजन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने सारनी गए थे उसी दौरान घर से जाते समय छोटी बहू ने घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था और सारनी जाते समय अपने जीजा एवं बहन के घर सीताकामथ उतर गई। उसी दिन अपने जीजा और बहन के साथ बैतूल वापस आ गई। बहू संध्या ने घर के पीछे के दरवाजे से घर के भीतर प्रवेश किया ताकि किसी को उस पर शक न हो। उसने घर के सारे जेवरात चोरी कर ली और वापस सीताकामथ चली गई। मामले में पुलिस ने दो महिला और एक पुरुष को छह लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक