मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से दुखद घटना सामने आई है। यहां ताप्ती नदी में 3 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत बच्ची कुछ बच्चों के साथ नदी किनारे खेलने गई हुई थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सनसनीखेज मामला : युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में खुला राज, फिर मृतक के कमरे में पहुंची पुलिस तो…

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी का है। जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्ची के माता पिता खेत में काम करने गए हुए थे। जब मासूम को नदी में डूबता हुआ कुछ लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े, उसे बचाने का काफी प्रयास किया  लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।    

MP Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस, 18 लोग घायल

इधर घटना की सूचना मृतक बच्ची के पिता ने शाहपुर थाने मे दी। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची अपने भाई-बहन के साथ नदी किनारे खेल रही थी इस दौरान यह घटना घटित हुई।शाहपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m