मोसीम तडवी, बुरहानपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (BJP National Vice President) और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा (Prabhat Jha) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन सृष्टि का नियम है। आज मैं हूं कल कोई और होगा। इसके अलावा उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि जीतने वालों को टिकट मिलेगा।

मध्यप्रदेश में 2018 विधान सभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद बड़े नेता सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद रविवार को बुरहानपुर (Burhanpur) पहुंचे। जहां वे पूर्व सांसद स्व. अमृतलाल तारवाला के निवास पर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के तन मन धन से काम करते है। पार्टी ने आदेश किया की आप जाकर हनुमान चालीसा पढ़ाइये, हम हनुमान चालिका का स्मरण करने आये है और हनुमान जयंती से ही मेरा प्रवास शुरू हुआ है।

टिकट वितरण को लेकर कही ये बात

प्रभात झा ने 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर कहा कि जो जीतने वाला होगा, पार्टी उसी को प्रत्याशी बनाने का प्रयास करती है। जीतने की संभावनाएं जहां प्रबल होंगी, उस दावेदार को पार्टी टिकट देती ही है।

BJYM के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल का हमला: कहा- ये वही कांग्रेस जो राम मंदिर का विरोध, भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे और दिग्विजय सिंह हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा- लूप लाइन में नहीं रहा

राजनीति में दो साल से दूरियों के सवाल पर प्रभात झा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से दूर था। लूपलाइन में नहीं था और कोई किसी को लूप लाइन में नहीं डालता, ना मैं कभी लूप लाइन में रहा, ना मैं फ्रंट लाइन की अपेक्षा करता हूं, परिवर्तन सृष्टि का नियम है। आज मैं हूं कल कोई और होगा। इसलिए आने वाली पीढ़ी का स्वागत है, ऊर्जा और अनुभव का समन्वय होना चाहिए। वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा 2023 विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि हम हर सीट जीतेंगे।

BJP के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी: दिग्विजय सिंह इन जिलों में करेंगे धुआंधार दौरे, संगठन को मजबूत करने पर रहेगा जोर, कांग्रेस ने बनाया ये प्लान

कांग्रेस-बीजेपी में बताया अंतर

कांग्रेस-बीजेपी में बेशिक अंतर ये है कि वहां सिर्फ नेता है और भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता है, संगठन है।

‘सत्ता के मद में चूर BJP नेता’: गोविंद सिंह बोले- CM खुद को मामा होने का नारा देते हैं, कैलाश विजयवर्गीय का बयान बेहद निंदनीय, कार्रवाई कर सबक देना चाहिए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus