मोसीम तड़वी, बुरहानपुर/ आगर मालवा। MP में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बुरहानपुर जिला अस्पताल मेंं बिना कागजी कार्रवाई के भंगार बेचने पर अपर कलेक्टर ने सिविल सर्जन शकील अहमद खान, आरएमओ डॉक्टर प्रतिक नवलखे और भंगार खरीदने वाले को नोटिस जारी किया है. अपर कलेक्टर शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि उन्हें कलेक्टर ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे. प्राथमिक जांच के बाद 3 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. सही जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
अधर में लटका गौशाला निर्माण कार्य
इधर आगर मालवा के सूसनेर जनपद पंचायत में इन दिनों भ्रष्टाचार का बोलबाला है. गौशाला निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कांग्रेस की सरकार में सूसनेर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 37 ग्राम पंचायतों में गोशाला बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन अभी तक गोशालाओं का कार्य अधर में लटक गया है. हालात यह है कि आज भी गाये सड़कों पर भटक रही हैं. इस सम्बंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि शासन स्तर से गौशाला के निर्माण की पूरी राशि नहीं मिली है. इसलिए गौशालाओं का निर्माण नहीं हो पाया है.
पशु शेड निर्माण में जमकर धांधली
वहीं अधिकांश ग्राम पंचायतों में पशु शेड निर्माण के नाम पर भी जमकर धांधली की गई है. वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में पशु शेड अधिकांश जगहों पर कागजों में ही बना दिए गए हैं. धरातल पर पशु शेड नजर नहीं आए. वहीं कई जगहों पर शासकीय योजनाओं के तहत दिए गए आवासों को ही पशु शेड बताकर राशि निकाल ली गई है. इस मामले में जनपद पंचायत सुसनेर की प्रधान सुनीता कृष्णचंद पाटीदार ने लिखित शिकायत एसडीएम सोहन कनास से करते हुए मामले की जांच कर उचित कारवाई की मांग की है.
पौधरोपण योजना में भी जमकर भ्रष्टाचार
इतना ही नहीं सूसनेर जनपद पंचायत में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई. कण्ठालिया नर्सरी और पाटीदार नर्सरी से ज्यादा कीमतों में पौधे खरीदे गए. एक पंचायत में 50 से लेकर 500 तक पौधों का रोपण किया गया. किन्तु उनमें से अधिकांश पौधों का रोपण केवल कागजों में ही कर दिया गया. वृक्षारोपण कार्य के तहत 3 लाख 35 हजार रूपए की राशि स्वीकृत होकर मस्टर रोल पर कुल 1 लाख 82 हजार 983 रूपए व्यय की गई है. निरीक्षण के दाैरान कार्य स्थल पर कार्य अनुसार पौधे भी नही पाए गए. यह मामला अधर में ही लटका हुआ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें