दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में वनपाल ने अपने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। छह दिन पहले ही लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आज सोमवार को खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने वनपाल कृष्ण कुमार बर्मन को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सदाशिव डावर ने शिकायत की थी कि उसे ग्राम पंचायत से वन क्षेत्र का पट्टा मिला हुआ था। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनवाना था। इसकी परमिशन देने के लिए धुलकोट रेंज के डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन ने 4000 रुपये की घूस मांगी थी।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड

शिकायत के बाद लोकायुक्त ने वनपाल को ट्रैप कर 3000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी को धुलकोट चौकी में रखकर पूछताछ की गई थी। वहीं आज सोमवार को वनपाल बर्मन ने अपने नेपानगर के न्यू कॉलोनी स्थित घर पर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कॉलोनी में दहशत फैल गई। कृष्ण कुमार के परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: वनपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के बदले मांगी थी 50 हजार की घूस
सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है। जिसमें वनपाल बर्मन ने पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस सुसाइड नोट के सत्यता की पुष्ट नहीं करता है। घटना की सूचना पर नेपानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है। वनपाल बर्मन ने खुद को गोली क्यों मारी ? फिलहाल इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। आपको बता दें कि कृष्ण कुमार बर्मन नेपा लिमिटेड के मकान में निवासरत थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें