मोसिन ताड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में पिछले दिनों बस रहे वन अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर थाने (Nepanagar police station) पर जमकर पथराव और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर तीन आरोपियों को लॉकअप ले जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वन विभाग ने 31 ट्रक और 17 टैक्टर भर कर सीवल-बाकड़ी मार्ग पर वनक्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के टपरियां से 250 घन मीटर लकड़ी जब्त की गई। जब्त किए गए लकड़ी कीमत 2 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।

बुरहानपुर में थाने में घुसकर अपराधियों को लॉकअप से छुड़ा ले गए बदमाश, VIDEO: पुलिसकर्मियों को भी पीटा, अब लगेगा NSA, नाराज DGP ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग के अफसरों की मौजूदगी में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 9 घंटे लकड़ियां जब्त करने का अभियान चला। जिसके लिए वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ियां उठाने के लिए करीब 350 वनकर्मी और सुरक्षा श्रमिकों को लगाया था। वन विभाग ने करीब 2 हेक्टेयर वन क्षेत्र में अतिक्रमित भूमि को खाली होने के बाद तत्काल खंतियां खुदवा दी। इसे अतिक्रमणरोधी खंती नाम दिया गया था, ताकि अतिक्रमणकारी दोबारा यहां टपरियां बनाने का प्रयास न करें। वहीं टपरियां के पास मारे गए पैंगोलिन के शल्क (स्केल्स) भी पाए गए। जिसके बाद वनकर्मी पंचनाम बनाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला: छावनी में तब्दील हुआ बुरहानपुर का सीवल गांव, आरोपियों की धरपकड़ शुरू, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बता दें कि 4 अप्रैल को बाकड़ी वन चौकी से बंदूक लूटने वाले आरोपी हेमा मेघवाल और अन्य दो को पुलिस ने पकड़ा था। लेकिन 5 अप्रैल की देर रात 60 से अधिक आरोपी नेपानगर थाने पर हमला कर आरोपियों को छुड़ा ले गए थे। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तीनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus