मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की पांचवीं किश्त जारी की है। सीएम ने एक लाख 31 हजार बहनों के खातों में 1597 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहनों और बेटियों का अपमान सहन नहीं करेंगे, सीधे फांसी पर लटकाएंगे। वहीं सवाल पूछते हुए कहा कि मैं सरकार अच्छी चला रहा हूं की नहीं ? बहनों ने इसके जवाब में कहा अच्छी सरकार चला रहे हैं।

दरअसल, बुधवार को सीएम शिवराज बुरहानपुर के दौरे पर पहुंचे। जहां जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 1597 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इस महीने 1 हजार की बजाय 1250 रुपए डाले गए। लाड़ली बहना सम्मेलन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहनों मैं आप सबको प्रणाम करता हूं। मेरे लिए साक्षात देवी का रूप अगर कोई है तो वह मेरी बेटियां और बहने हैं। सबके पास नहीं पहुंच सकता इसलिए आपकी पूजा, प्रतीक रूप से दो बहनों की यहां कर रहा हूं। ये केवल पूजा नहीं है, यह समाज को संदेश है कि बिना बहन-बेटियों के आगे बढ़े, देश आगे नहीं बढ़ सकता।

एमपी सरकार का एक और बड़ा फैसला: महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण, नोटिफिकेशन जारी…

बहन-बेटी का सम्मान करें- CM

उन्होंने कहा कि बहन-बेटी का अपमान मत करो, उनका सम्मान करो, उनकी पूजा करो, उनका आदर करो, उनकी इज्जत करो, उनको मान दो इसलिए भारतीय संस्कृति में कहा गया है, यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता। देवता वही निवास करेंगे जहां मां, बहन और बेटी का सम्मान होगा। इसलिए पूरा मध्य प्रदेश देखें मैं अपनी दो बेटियों के पैर धोऊंगा, उस पानी को माथे से लगाऊंगा, उनकी पूजा करूंगा ताकि समाज भी उस दिशा में जाकर बहन बेटी का सम्मान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार नहीं परिवार चलाता हूं

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलता हू और परिवार के लिए बेहतर काम करता हूं। आज बुरहानपुर आकर भावुक हो गया, अपने भाई की आरती उतारी है मैं बहनों को वचन देता हूं, आपने आरती उतार कर स्वागत किया मैं आपके जीवन में कभी भी अंधेरा नहीं होने दूंगा। लाड़ली बहनों की खुशी मेरी जिंदगी है। बहनों और बेटियो का अपमान सहन नहीं करेंगे, सीधे फांसी पर लटकाएंगे। समाज बेटी को बोझ मानता है, अगर बेटियों को नहीं बचाओगे तो बहू कहा से लाओगे ?

MP में गड़बड़ियों को लेकर आर-पार की लड़ाई: कार्रवाई को लेकर घोषणा करेगी बीजेपी-कांग्रेस, जानिए क्या है रणनीति ?

जब तक जीऊंगा तब तक मेरी सांस तुम्हारे लिए चलेंगी

CM ने कहा कि आज मैं नहीं बोल रहा मेरी आत्मा बोल रही है, आज मुझे डिस्टब मत करो। प्रदेश भर में 46 लाख मेरी लाडली बिटिया है। 35 प्रतिशत बिटिया पुलिस बनेगी। अगर बहने कहेंगी कि शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए तो मैं शराब दुकान नहीं खुलने दूंगा। जब तक जीऊंगा तब तक मेरी सांस तुम्हारे लिए चलेंगी। जलने वाले जलते रहे आज 1250 डालूंगा, फिर 1500 करूंगा, फिर 1700, 2000, 2200, 2750 और 3000 डालूंगा।

बहनों से पूछा ये सवाल

उन्होंने कहा कि आज 4 अक्टूबर को किश्त डाल रहा हूं। क्यों कि आचार सहित लग जाएंगी और नवंबर की किश्त भी चुपचाप डाल दूंगा। बहनों से पूछा मैं सरकार अच्छी चला रहा हूं की नहीं ? बहनों ने कहा अच्छी। इस दुनिया के जाने से पहले बहनों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाऊंगा, आपका सिर कभी नीचे झुकने नहीं दूंगा।

https://www.youtube.com/watch?v=jeFUhgwQhic

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus