मोसिन ताड़वी, बुरहानपुर। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) 16 और 17 अप्रैल को बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे धार्मिक कायक्रमों में शामिल होंगे। वहीं सरसंघचालक जिले के स्वयंसेवकों की बैठक भी लेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

MP Exclusive: प्रशांत किशोर के करीबी की कंपनी बनाएगी कांग्रेस के लिए रणनीति, 2014 में PM मोदी के लिए कर चुकी है काम

दो दिवसीय दौर के दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहले दिन महाजनापेठ स्थित गोविंदनाथ महाराज जी की समाधि स्थल के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। साथ ही समाधि स्थल के साथ ही नवनिर्मत राम मंदिर में दर्शन भी करेंगे। सरसंघचालक नाथ संप्रदाय के भक्तजनों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे बड़ी संगत गुरुद्वारे में मत्था टेंकेंगे।

एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव: 3 उपाध्यक्ष, 4 प्रवक्ता और 2 संभागीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति, देखिए सूची

17 अप्रैल को सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों और स्वयंसेवकों को संबोधित भी करेंगे। सरसंघचालक के कार्यक्रम को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus