मनीष कुमार, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में लंबे समय बाद नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दो घंटे चली कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा जगह अवैध रूप से बने आटले और निर्माण तोड़े गए। सड़क पर दुकानों के बाहर रखा सामान भी उठा लिया। नो पार्किंग में खड़ी बाइक भी जब्त कर ली गई। यह देखकर व्यापारी डर गए और बाहर रखा सामान तेजी से अंदर रखने लगे।
बुरहानपुर शहर में करीब डेढ़ माह के बाद नगर निगम और पुलिस की टीम एक साथ कार्रवाई करने निकली। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानदार दुकानों के बाहर चार से पांच फीट तक अपना सामान बिखेर कर रख देते है। इस कारण रोड संकरे हो जाते है और आवागमन में परेशानी होती है। इसे देखते हुए निगम ने सबसे पहले सामान जब्ती की कार्रवाई शुरू की। जो सामान, बोर्ड, कूलर दुकान से बाहर सड़क पर नजर आए, उसे उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रख लिया गया।
18 जून से स्कूल चले अभियानः शासकीय स्कूल में बच्चों का एडमिशन बढ़ाने सरकार 3 चरणों में चलाएगी अभियान
व्यापारियों ने सामान उठाकर दुकान में रखने की बात कही, तो निगम ने साफ मना कर दिया। इसके बाद अवैध रूप से बनाए गए ओटलों और निर्माण कार्य पर निगम का हथौड़ा चला। इसके पहले निगम बाजार में अवैध निर्माण तोड़ने के लिए व्यापारियों को समझाइश दे चुका है। पुलिस ने सड़क पर नो पार्किंग और गलत तरीके से लगे वाहनों को भी जब्त किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक