बुरहानपुर। बुरहानपुर नगर निगम में मतगणना जारी है. बीजेपी से माधुरी पटेल और कांग्रेस से सहनाज अंसारी महापौर पत्याशी है. मध्यप्रदेश में महापौर चुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है. बुरहानपुर से बीजेपी ने महापौर में जीत का खाता खोला है. बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की हैं.
बुरहानपुर में बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल को कुल 52636 वोट मिले है, तो वही कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज़ अंसारी को 52241 मिले है. बीजेपी ने 538 वोटों से विजय हो गई है. इस बार जीत की संख्या काफी कम है. काटे की टक्कर में बीजेपी ने नगर सरकार अपना कब्जा जमा लिया है. बुरहानपुर पार्षदों में 12 कांग्रेस, 14 बीजेपी, 12 अन्य ने जीत दर्ज की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि बुरहानपुर नगर निगम में @BJP4MP को विजय का आशीर्वाद देकर भाई-बहनों ने जो विश्वास जताया है. उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. हम आपका यह विश्वास खण्डित नहीं होने देंगे. महापौर प्रत्याशी बहन माधुरी पटेल और साथी कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई! #हरनगरभाजपा
पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा था कि महापौर के साथ पार्षद साथी बहुमत से जीतकर आएंगे. जनता जानती है कि बुरहानपुर का विकास 15 सालों में बीजेपी ने किया. कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाई. जनता जानती है और परिणाम सामने आएंगे. भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएंगे.
बुरहानपुर में 2009 में भी कांग्रेस से शहनाज़ अंसारी और बीजेपी से माधुरी पटेल को मेयर का टिकट मिला था. लेकिन कांग्रेस को 2009 मे हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी दोनों प्रत्याशी रिपिट हुए है. वार्डो की संख्या 48 हैं.
बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल
बात करें बीजेपी प्रत्याशी की तो माधुरी अतुल पटेल पति अतुल पटेल भी महापौर रह चुके हैं. माधुरी पटेल बीए पास है. 54 वर्ष की हैं. पूर्व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, 2010-2015 तक बुरहानपुर की महापौर रही है. पहले नंदकुमार सिंह चौहान गुट से ताल्लुक रखती थी. अब अर्चना चिटनीस गुट की करीबी है.
कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी
बात करें कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी पति ईस्माइल अंसारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैं. उम्र 50 साल शिक्षा स्नातक. राजनैतिक अनुभव तीन बार पार्षद, सन 2009 के नगर निगम चुनाव लगभग 4100 वोटों से बीजेपी से पराजित है. निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के करीबी पारिवार की बहू हैं. पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव गुट से ताल्लुक रखती हैं.
बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल पशुपालन मंत्री है. यहां पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और सांसद ज्ञानेशर पाटिल गृह जिला है. 1984 में बुरहानपुर नगर निगम की स्थापना हुई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक