मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का मामला सामने आया है। जहां खेत में 4 मोरों की मौत हो गई। वहीं तीन मोर बीमार है। बताया गया कि रासायनिक खाद खाने से इनकी मौत हुई है। मोरों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया।

एक ओर जहां राष्ट्रीय पक्षी मोर को संरक्षित करने के लिये सरकार भरसक प्रयासरत है, तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौतें हो रही हैं। ताजा मामला बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रायगांव के खेत में 4 मोर की मौत हो गई। वहीं तीन मोर बीमार है। एसडीओ अजय सगर मोर के मौत होने की पुष्टि की है।

‘जो सनातन का नहीं वो अपने बाप का नहीं’: पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- हिन्दू संगठित रहेगा तो सनातन धर्म की ध्वज लहराती रहेगी

ग्रामीणों ने बताया कि रासायनिक खाद खाने से इनकी मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग हरकत में आया और टीम रायगांव पहुंची। फिलहाल फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मोरों के शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा है। जिससे इनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पोहे के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा: जांच के लिए किराना स्टोर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, लिए गए सैंपल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H