मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन की टीम ने नियमों के खिलाफ फैक्ट्री संचालित हो रही तेल फैक्टी को सील दिया है. कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जिले के हमीदपुर में सूजरमुखी के गाद लाकर उससे तेल निकाला जा रहा था. जबकि इसकी जानकारी कलेक्टर भव्या मित्तल को लगी तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की टीम गठित की और मौके पर भेजा. जहां कई कमियां पाई गई. जिसमें मुख्य रूप से फैक्ट्री हाईटेंशन लाइन के नीचे संचालित हो रही थी. जबकि खुले चूल्हे पर तेल और घी उबल रहे थे.

इतना ही नहीं इसे रिफाइनरी तेल कंपनियों में भेजा जा रहा था. हालांकि, टीम ने तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और संचालक को हिदायत दी गई है. बता दें कि इस कार्रवाई को तहसीलदार रामलाल पगारे, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी अर्चना नागपुरे, फूड एंड सेफ्टी अधिकारी कमलेश डाबर और नापतोल अधिकारी ने अंजाम दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m