मोसिन ताड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की बुरहानपुर कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक पिकअप और 3 लाख का माल बरामद किया गया है। इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बाराती बनकर रेड मारने पहुंची टीम: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, मचा हड़कंप

दरअसल, 2 नवंबर 2022 को व्यापारी आशीष बुधरानी ने कोतवाली थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें फरियादी ने बताया था कि कोई अज्ञात चोर उनकी पान मसाला की दुकान से रजनीगंधा पान मसाला पाउच के 34 कार्टून व ‘सिस्टम’ पान मसाला की दो बोरी चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया।

खाद्य मंत्री के जिले में मिड डे मील में गड़बड़ झाला: अचलपुर स्कूल में बच्चों को नहीं मिल रहा भरपेट भोजन, ‘सरपंच चलाता है समूह’

टीम ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, उसमें आरोपी पिकअप से चोरी कर जामनेर होते हुए मालेगांव महाराष्ट्र जाते दिखे। इसके बाद टीम ने वहां की स्थानीय पुलिस से मदद ली और वाहन मालिक आसीफ पिता सईद अहमद निवासी रमजान पुरा मालेगांव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने 6 साथियों के साथ चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आसीफ की निशानदेही पर पुलिस ने मुजाहिद पिता शेख सलीम निवासी नागछाप मालेगांव और ईरफान पिता शेख ईसा उम्र 38 साल निवासी सिल्लौड को पकड़ा। साथ ही उनके कब्जे से चोरी में उपयोग की गई पिकअप और 3 लाख रुपए का माल जब्त किया।

मिर्ची बाबा की ‘मर्दानगी टेस्ट’ वाली याचिका खारिज: खर्चे के लिए कैंटीन में वकील ने जमा कराए 500 रुपये, रेप के आरोप में जेल में बंद हैं वैराग्यानंद

इस मामले में अभी शेख ईमरान, शेख निसार, शेख सत्तार पिता शेख ईसा निवासी सिल्लौड और सोनू उर्फ सैय्यद हुसैन पिता सैय्यद हबीब निवासी मालेगांव फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus