मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के इच्छापुर में दो साल की मासूम खुशी बोदड़े की हत्याकांड (Khushi Bodde massacre) से बुरहानपुर पुलिस ( Burhanpur Police) ने पर्दा हटा दिया है। मासूम की हत्या अवैध संबंध में हुई है। पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को अपने प्रेमी और मृतिका की मां से प्रेम-संबंध होने का शक था। इसके कारण उसने उसकी दो साल की बच्ची खुशी बोदड़े की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया था। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ( Burhanpur SP Rahul Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: आरक्षक ने होटल में मचाया उत्पात, कर्मचारियों को लात-थप्पड़ से पीटा, एसपी ने बर्खास्त किया
दरअसल 23 दिसंबर को इच्छापुर के दिलीप बोदड़े ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दो साल की बेटी खुशी उर्फ रूशाली को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा एक विशेष टीम का गठन किया था।
25 दिसंबर 2021 को अपहृत बालिका खुशी उर्फ रूशाली का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर एक खण्डहर कुए के अंदर एक बोरी में बंद मिला था। घटनास्थल तथा फरियादी के मकान के आसपास के कई लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से संदग्धों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाली। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका खुशी के घर के पास रहने वाले नितिन महाजन के पड़ोस की अलकाबाई पति सुनील से प्रेम संबंध थे। नितिन तथा मृतिका खुशी की मां मंगला का घर आमने-सामने है। जब नितिन कभी मंगला के सामने खड़ा रहता था तो इस बात को लेकर अलका को शंका होती थी कि नितिन के मंगला से भी प्रेम संबंध है। इस बात को लेकर दोनो के बीच आए दिन विवाद भी होता था। नितिन, अलका की लड़की दिशु की ओर ध्यान नही देता था। मंगला की लड़की खुशी को अपने घर ले जाकर खिलाता था। इस बात को लेकर भी नीतिन से नाराज रहती थी। नितिन को खुशी को उसके घर ले जाने और खिलाने से मना करती थी।
पुलिस को कई दिन तक करती रही गुमराह
सायबर सेल घटना के दिन 23 दिसंबर 2021 को अलका के मोबाइल से जिन नंबरों से बात हुई थी उनकी भी जांच की। संदेही अलका मराठा ने प्रकरण की शुरूआत से ही बार-बार अलग अलग बातें कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। मृतिका खुशी का शव मिलने के बाद तथा बलात्संग होने की जनचर्चा होने पर अलका ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अज्ञात नाम से रितेश उर्फ गोलू बोदड़े के नाम से चिट्ठी लिखकर फेंकी थी, जिससे पुलिस का शक अन्य व्यक्ति पर जाये।संदेही अलका से नितिन और उसके बीच प्रेम प्रसंग होने तथा घटना में उसकी संलिप्तता के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ में आरोपिया अलका ने अपराध कारित करना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसे नितिन तथा मंगला के बीच प्रेम संबंध होने की शंका थी। इस बात से कई बार उसका नितिन से विवाद भी हुआ था। अलका ने पूर्व में भी नितिन को खुशी को लेने और उसके घर ले जाने खिलाने से मना किया था।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
20 दिसंबर 2021 को अलका और नितिन का मंगला और खुशी को लेकर व्हाटसअप पर बातचीत के दौरान झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर दोनो की बातचीत बंद हो गयी थी। इस कारण अलका ने गुस्से और जलनवश खुशी को मारने का सोचा। दिनांक 23 दिसंबर को अलका ने अपने पति सुनील मराठा को दूर के रिश्ते की शादी में बुलढाणा भेज दिया खुद घर पर ही रूक गई। जब मोहल्ले में बाहर कोई नही था उस समय करीब 11.30 बजे अलका ने खुशी को उसके घर के सामने से उठाकर अपने घर के अंदर ले जाकर साड़ी से उसका गला घोंटकर उसे मार दिया और फिर उसे घर में पड़ी बोरी में भरकर, बोरी में लगी रस्सी से ही बोरी का मुँह बाधकर पास ही सूखे कुऐ में फेंक कर वापस घर आ गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक