मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे पर बदनीयती का आरोप लगा है। यह आरोप एसी वेटिंग हॉल कॉन्ट्रेक्ट पर संचालित करने वाली महिला ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरपीएफ चौकी प्रभारी बार बार उनके वेटिंग हॉल में आ कर उन्हें अकेले केबिन में बुलाते हैं और उनकी नजरे ठीक नहीं है। साथ ही उसे रात के 2 बजे बुलाया जाता है।

महिला SDM के बिगड़े बोल: शिकायत करने पहुंचे लोगों से कहा- ‘पटवारियों को हल्के से हटाकर वाटर टैंकर के पीछे लगा दूं…’?, Video Viral

इससे परेशान होकर पीडिता ने रेलवे एसपी डीएसपी और जीआरपी थाने के टीआई को लिखित में शिकायत की है। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने पीड़िता की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। लेकिन इस बारे में कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत पर रेल एसपी द्वारा इसे डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जा सकती है। 

कांग्रेस के प्रदर्शन में श्री राम और बजरंगबली की एंट्री: ड्रेनेज घोटाले के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन, सद्बुद्धि कीर्तन के दौरान गूंजे भजन

उधर आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, रेलवे का शासकीय सेवक होने के नाते वह एसी वेटिंग रूम का निरीक्षण करने जाते हैं। फिलहाल पूरा मामले में जीआरपी पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H