बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में खस्ताहाल सड़क ने गणेश उत्सव के त्यौहार के रंग में भंग दाल दिया। यहां 12 फीट की भारी भरकम प्रतिमा एक युवक के ऊपर पलट गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

गाय को काटा, मांस निकाला और फिर…, खेत में बंधी गौमाता की नृशंस हत्या, कालिया समेत 3 हैवानों का पुलिस ने निकाला जुलूस

दरअसल, खंडवा के हाटकेश्वर गणेश मंडल से आये युवक गणेश प्रतिमा को लालबाग रोड से लेकर जा रहे थे। मूर्ति लेकर जाने वाला मार्ग काफी खराब था। जिसकी वजह से समिति के लोग नुकसान से बचाने के लिए उसे उल्टी दिशा से ले जाने लगे। 

पार्किंग में बन रही थी डकैती की प्लानिंग, ज्वेलरी शॉप में करने वाले थे कांड, धारदार हथियार, मिर्च पाउडर समेत 5 गिरफ्तार

तुलसी मॉल के पास ढलान होने की वजह से मूर्ति एक ओर झुक कर पलट गई। जिसमें खंडवा निवासी 26 वर्षीय शशांक जोशी की दबकर हो गई गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जिस फार्मा कंपनी में मिली थी 168 करोड़ की ड्रग्स, वहां लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल की टीम

शशांक की मौत को खबर सुनकर उसका दोस्त रोहित बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरी तरफ खंडित प्रतिमा को जेसीबी और क्रेन की मदद से उठा कर ट्रॉली में रखा गया। बाद में विसर्जन करवा दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H