मोसिन ताड़वी, बुरहानपुर। खंडवा बुरहानपुर से सांसद (MP) ज्ञानेश्वर पाटिल कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि अभी आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है. एहतियातन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

बीजेपी का मिशन-2023ः भाजपा ने लॉन्च किया संगठन ऐप, इसमें हर बूथ का सारा डाटा रहेगा मौजूद, नेताओं को एक क्लिक में मिलेगी सभी जानकारी

बताया जा रहा है सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एक समारोह में शामिल होने महाराष्ट्र गए थे. वहां से आने के बाद हल्के बुखार और सर्दी होने पर उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल दिया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सांसाद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही, संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

BREAKING: खंडवा बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले एक समारोह में शामिल होने महाराष्ट गए थे सांसद

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 6970 कोरोना मरीज मिले. यह इस सीजन की सबसे अधिक संख्या है. वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई, जिसमें से इंदौर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई. वहीं छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज (Chhindwara Medical College) में 6 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिलने के बाज परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को 83 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इससे पहले कई मंत्री भी संक्रमित मिल चुके हैं  अब खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पॉजिटिव मिले हैं.

घर में स्कूलः हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान आज से शुरू, पैरेंट्स ने थाली और घंटी बजाकर की शुरुआत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus