सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. अब मृत व्यक्ति जीवित व्यक्ति को जीवनदान देगा. सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये हकीकत है. दरअसल, छत्तीसगढ़ का पहला स्किन बैंक बनकर तैयार है. जो बर्न मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा. वहीं त्वचा दान करने के लिए 8839188491 नंबर जारी किया गया है.

बता दें कि, राजधानी के दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में त्वचा बैंक बनाया गया है. जहां 18 वर्ष के ऊपर आयु के लोग त्वचा दान कर सकते हैं. हालांकि, त्वचादान करने के लिए कुछ पैमाने हैं, जिनमें फिट बैठने पर ही त्वचादान किया जा सकता है.

डॉक्टरों का कहना है कि, बर्न मरीज़ों के रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी होगी. स्किन बैंक में पांच सालों तक त्वचा रखा जा सकता है. व्यक्ति की मृत्यु के छह घंटे के भीतर त्वचा दान कर सकते हैं. मधुमेह और उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति भी दान कर सकता है. वहीं एड्स, हेपेटाइटिस B व सी, यौन संचारित रोग, त्वचा कैंसर, सक्रिय त्वचा रोग, सेफ़्टीसीमीया वाले व्यक्ति त्वचा दान नहीं कर सकता.

स्किन बैंक क्या है ?

स्किन बैंक एक ऐसा स्थान है, जहां मृत व्यक्ति की त्वचा को संरक्षित किया जाता है और उसका उपयोग दूसरे जले हुए मरीज़ों को ठीक करने के लिए किया जाता है.

त्वचा दान कब किया जा सकता है ?

व्यक्ति की मृत्यु के 6 घंटे के भीतर और विजय त्वचा दान किया जा सकता है. इसमें परिवार की अहम भूमिका होती है.

त्वचा दान कौन कर सकता है ?

मतदान करने वाली की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए यहाँ तक सौ वर्ष की आयु वाला व्यक्ति भी दान कर सकता है

त्वचा प्रत्यारोपण के लिए किस प्रकार की जांच की आवश्यकता है ?

लिंग और रक्त समूह की परवाह किए बिना त्वचा प्रत्यारोपण किया जा सकता है. त्वचा निकालने के समय जनवरी तक के रक्त का नमूना लिया जाता है तथा HIV एवं हेपेटाइटिस B व सी की जांच की जाती है.

BP शुगर वाले क्या कर सकते हैं त्वचा दान ?
मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति भी त्वचा दान कर सकता

ये नहीं कर सकते दान
जिन लोगों को एड्स, हेपेटाइटिस B व सी, यौन संचारित रोग, त्वचा कैंसर, सक्रिय त्वचा रोग, और सेफ़्टीसीमिया वाले मरीज़ों को दान के लिए अयोग्य माना जाता है.

कैसे किया जाता है संरक्षित ?
त्वचा को आम तौर पर 85 प्रतिशत ग्लिरॉल के घोल में संरक्षित किया जाता है. 4-5 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इसे पांच साल की अवधि के लिए स्टोर किया जाता है.

क्या है प्रक्रिया ?
स्किन बैंक की टीम डोनर के घर अस्पताल या मुर्दाघर में जाएगी जहाँ डोनर को रखा गया है दोनों को ऑपरेशन रूम हॉस्पिटल एंबुलेंस में शिफ़्ट करने की आवश्यकता नहीं है पूरी प्रक्रिया में 30-45 मिनट लगते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें