अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा(कटनी)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्रामीण बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से परेशान है। कई दिनों से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। परेशान ग्रामीणों ने बिजली दफ्तर पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर जल्द लगाने की मांग की है। इस संबंध में लिखित में आवेदन भी दिया है।

25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया

दरअसल कटनी जिला मुख्यालय के समीप स्थित बनगवां में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एकमात्र ट्रांसफार्मर लोड अधिक होने के कारण जल गया है। बिजली विभाग से कई वर्षों से गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की जा रही है, विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

MP में फल-फूल रहा ड्रग्स का नशाः राजस्थान, आगर मालवा से लेकर भोपाल तक नेटवर्क, ड्रग पैडलर किफायतुल्लाह ने किए

गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा

वर्तमान में ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गांव में एक प्राइवेट स्कूल भी है और गर्मी से छोटे बच्चे और बुजुर्ग परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दुर्गा उत्सव का भी पर्व मनाया जा रहा है लेकिन गांव में एकमात्र ट्रांसफार्मर जल गया है जिसके कारण कठिनाइयां हो रही है। इस संबंध में ढीमरखेड़ा विद्युत विभाग के जेई दिलराज डाबर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है जल्द से जल्द गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H