राम कुमार यादव, अंबिकापुर- प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. अप्रैल महीने में ही लू जैसे हालत है. छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भी भारी गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग हलाकान है, मशीन भी गर्म हो जा रही है. स्कूल में शिक्षकों की हाजिरी के लिए रखे टैबलेट भी फट जा रहे हैं.

मामला सीतापुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी पेटला का है. यहां दोपहर को इतनी गर्मी पड़ी की टैबलेट पट गया. शिक्षकों ने इसकी जानकारी ब्लाक शिक्षा अधिकारी के दे दी है.

वहीं डीईओ संजय गुप्ता का कहना है कि ब्लास्ट जैसी कोई बात नहीं है. टैबलेट फट गया था, जिसे वापस मंगा लिया है. स्कूल को दूसरा टैबलेट दिया जाएगा.

गौरतलब है कि मैनपाट में पेड़ काटने की सजा लोगों को भुगतनी पड़ रही है. कुछ साल पहले यहां गर्मी में मौसम ठंडा रहता था और इस साल हालत यह है कि अप्रैल की गर्मी चुभने लगी है. पूरे इलाके में गर्म हवाएं चल रही हैं.

लोगों का दिन में निकलना मुश्किल हो गया है.  आज तापमान 39 डिग्री पहुंच गया. पिछले वर्षों की बात करे तो इतना तापमान कभी नहीं बढ़ा. पिछले साल मई में 38 डिग्री तक तापमान गया था.

लोगों का कहना है कि ब्लाक मुख्यालय नर्मदापुर से लेकर कामलेश्वरपुर व तिब्बती कॉलोनी में पंखा नहीं लगाते थे, लेकिन आज कूलर लगाना पड़ रहा है. जिले के मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मई और जून में गर्मी और बढ़ेगी. गर्मी बढ़ने के कारण पर्यटकों का आना कम हो गया है. मौसम विज्ञानी इसे खतरनाक संकेत मान रहे हैं.