रायपुर. अटल नगर (नया रायपुर) के कयाबांधा चौक में बुधवार सुबह केंद्रीय विद्यालय की बस और सिटी बस के बीच हुई टक्कर में दो बच्चियों के साथ स्कूल बस कंडक्टर की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने सिटी बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या सालों बाद भी अटल नगर में ट्रैफिक व्यवस्था बहाल नहीं कर पाने वाले पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी बराबर के जिम्मेदार नहीं हैं.

चश्मदीदों के अनुसार, मंत्रालय की ओर से आ रही सिटी बस और केंद्रीय विद्यालय से पुराना रायपुर जा रही स्कूल बस के बीच अटल नगर के सेक्टर-21 स्थित कयाबांधा चौक पर भिड़ंत हो गई. सीएसपी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें केद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत एनी कुर्रे और दुर्गेश्वरी धुर्वा के अलावा स्कूल बस का कंडक्टर शामिल है. दोनों बच्चियों के पिता माना बटालियन में पदस्थ हैं. दोनों बच्चियों के साथ कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी ले जाया गया है. वहीं दुर्घटना में गंभीर एक छात्र कुणाल कुर्रे का मेकाहारा के आईसीयू में इलाज जारी है.

खुला था स्कूल बस का गेट

चश्मदीदों के बयान में स्कूल बस का गेट खुला था, जिसकी वजह से तेज रफ्तार बस से बाहर गिरने पर बच्चियों की मौत हो गई, वहीं सिटी बस का गेट बंद था, जिसकी वजह से उसमें सवार किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. इस पर सीएसपी पांडेय ने बताया कि अभी यह बात स्पष्ट नहीं है. बस के मैकेनिकल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

अधिकारी कर रहे थे दुर्घटना का इंतजार

दुर्घटना के चश्मदीद रहे अटल नगर के निवासियों ने पुलिस-प्रशासन पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि चौड़ी-चौड़ी सड़कों पर तेज रफ्तार चलने के लिए चलने वाली गाड़ियों पर नियंत्रण के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. न तो चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है, और न ही ट्रेफिक जवानों की तैनाती की गई है. दिन में तो दूर से गाड़ियों को देख लोग संभल जाते हैं, लेकिन रात में हादसे का खतरा बढ़ जाता है. इस संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी आज तक स्थिति नहीं बदली है.