बटाला के डेरा रोड पर स्थित दालम गांव के पास एक तेज रफ्तार बस सड़क पर पलट गई। जिस दौरान करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। जिनमें से 4 लोगों को हालत गंभीर होने के कारण अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में रेफर किया गया है।
फिलहाल सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी देते हुए घायल ओम प्रकाश वासी गांव बड़खड़ जिला कांगड़ा ने बताया कि वह बस में सवार होकर बटाला से महिमा चक जा रहे थे।
रास्ते में बस ड्राइवर ने अपने हेल्पर को बस पकड़वा दी और हेल्पर ने बस को काफी तेज रफ्तार चलाना शुरु कर दिया और इसी दौरान सड़क पर जा रही एक एक्टिवा को ओवरटेक करते हुए हेल्पर बस से अपना संतुलन का बैठा।
जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई और काफी लोग इसमें घायल हो गए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जांच कर रही है।
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत