हापुड़. यूपी के रामपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ब्रजघाट गंगा पुल पर बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. यहां बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लटक गई. गनीमत रही कि इससे पहले की कुछ अनहोनी होती सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुल के नीचे गंगा नदी का गहरा पानी था ऐसे में बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के मुताबिक बस जैसे ही वह ब्रजघाट स्थित गंगा पुल पर पहुंची, चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार में बस रेलिंग से टकराई और उसे तोड़ते हुए आधा हिस्सा पुल से बाहर निकल गया. बस का पिछला हिस्सा पुल पर था, जबकि अगला हिस्सा गंगा नदी के ऊपर लटक गया. इस नजारे को देख यात्रियों के होश उड़ गए और सभी घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे.

इसे भी पढ़ें : 2 जिंदगी निगल गई मौतः कैंटर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, दंपति की उखड़ी सांसें, 2 गंभीर घायल

इस घटना के बाद बस चालक की लापरवाही और रोडवेज की बसों की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं. यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी. वहीं, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा चालक की गलती से हुआ या फिर बस की तकनीकी खराबी के कारण.