लखनऊ. काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेवरी टोल प्लाजा के पास एक बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को ये दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि ये बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी. इस बीच अचानक बस धू-धूकर जलने लगी.

जानकारी के मुताबिक चलती बस के पहिए में अचानक आग की लपटें दिखाई दीं, जिसके बाद आग पूरी बस में फैल गई. हालांकि इससे पहले ड्राइवर की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. लेकिन सभी के सामान जलकर खाक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : मौत की रफ्तारः कार को तेज रफ्तार डंपर ने मारी ठोकर, इलाके में मची चीख-पुकार, मंजर देख दहल उठे लोग

फायर ब्रिगेड की टीम भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एक्सप्रेसवे पर यातायात को कुछ समय के लिए नियंत्रित किया गया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ.