Aurangabad Bus Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में आज शुक्रवार (9 मई) को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 साल के मासूम की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास की है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.
ऑटो में सवार थे 7 लोग
घटना में सुप्रिया देवी और उनका छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. ऑटो में सवार चार अन्य यात्री भी जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं, शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अनुराग का शव उसके पैतृक गांव बेलांव लाया गया, पूरे गांव में मातम छा गया. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस भीषण सड़क हादसे में 4 वर्षीय मासूम अनुराग कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी मां सुप्रिया देवी और 2 वर्षीय भाई समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ऑटो में कुल सात लोग सवार थे. मृतक की मां सुप्रिया देवी, अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव गांव की रहने वाली हैं. वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके, उपहरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव जा रही थीं. वह अपने घायल भाई से मिलने जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- पटना में घर से बुलाकर युवक की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका, 3 महीने पहले हुई थी मृतक की शादी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें