सुप्रिया पांडेय, रायपुर। बस कर्मचारी संघ से जुड़े बस कर्मचारियों ने बुधवार को पंडरी बस स्टैड में धरना देते हुए बीते 6 माह से वेतन भत्ते की मांग की. बस कर्मचारी संघ ने सरकार को 13 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर 14 सितंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

बस कर्मचारी संध के अध्यक्ष ने बताया कि वेतन भत्ते की मांग को लेकर कि आज एक दिवसीय हमने धरना प्रदर्शन किया है. हम शासन के समक्ष ही अपनी मांग रख रहे हैं जिस तरह से हर संस्थान को जीवन यापन के लिए गुजारा भत्ता दिया गया है, वैसे हो बस कर्मचारियों को भी दिया जाए. जिससे हम लोगों का जीवन यापन हो सके.

उन्होंने यह भी कहा कि हमको शासन पर भरोसा है कि शासन हमारी मांगों पर विचार करेगी और 13 सितंबर से पहले ही हमारे गुजारा भत्ता को लेकर निर्णय लेगी, यदि 13 सितंबर तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम 14 सितंबर को उग्र आंदोलन करेंगे. हम सीएम हाउस के सामने भूख हड़ताल करेंगे.