डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 38 यात्रियों की मौत और 7 लोग घायल होने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल कर 300 फीट नीचे गिर गई. अधिकारियों ने बताया कि बस में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे. पहाड़ी पर मोड़ और चढ़ाई एक साथ थे. इसी दौरान ड्राइवर का बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो गया. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. कुछ और लोगों को आगे के इलाज के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है. सभी जरूरी मदद मौके पर भेजी जा रही है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि असर में हुए बस हादसे का बेहद दुख है. घायलों की जल्द रिकवरी की उम्मीद है. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है.