अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सड़क हादसा हुआ है. शहड़ोल से डिंडौरी जा रही यात्री बस पतखई घाट से नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रयाग कंपनी की बस अनियंत्रित होकर घाट से नीचे गिरी है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट की घटना है. शहडोल में हाथियों का दल भी उत्पात मचा रहा है.

3 हाथियों का दूसरा दल मचा रहा उत्पात

शहडोल जिले में इन दिनों दो हाथियों के दल ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हाथियों के आतंक से लोग घर छोड़कर आंगनबाड़ी और स्कूल भवन में आसरा ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहड़ोल के बुढ़ार वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा हाथियों का एक दल अब धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 21 रिहायसी इलाके तक आ पहुंचा है. हाथियों का दल खेती, सब्जी और मकानों को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों के रिहायसी इलाके तक पहुंचने से लोग दहशत में रात गुजार रहे हैं.

नेताओं के लिए बुरी खबर: इन पार्टियों के 11 नेता 3 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने किया अयोग्य घोषित, जानिए क्या है वजह ?

इस इलाके में हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

हाथियों के दल ने धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 सरकारी टोला फुटबाल ग्राउंड के समीप ददरा में रहने वाले ददन लाल ढीमर के खेत में पहुंचकर उत्पात मचाया. इसके साथ ही उनकी खेती और सब्जियों को नुकसान पहुंचाया है. खेत में हाथियों के पैर के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं.  इसके साथ ही कर्कटी के कछार के रहने वाले किसान कामता विश्वकर्मा और दिनेश प्रसाद कुशवाहा के खेत में 3 हाथियों का दल खूब उत्पात मचाया. एक कच्चे मकाना में तोड़फोड़ कर गेहूं की फसल बर्बाद कर दिया. खेत में लगे सब्जी को भी चट कर गए.

स्कूल और पंचायत भवन में शिफ्ट किए गए ग्रामीण

हाथियों के रिहायसी इलाके में आने से अफरा-तफरी का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से हाथियों का दूसरा दल यहां घूम रहा है. हाथी हर दिन जान-माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं. अभी तक कई घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं. हाथियों से प्रभावित गांव के लोगों को स्कूल और पंचायत भवन में शिफ्ट कराया गया है. हाथियों के दहशत में ग्रामीण रात में भी रतजगा रहे हैं.

अपनों से घिरी सरकार! पूर्व मंत्री विश्नोई ने सरकार को दी नसीहत, बोले- गांव-गांव बिक रही शराब रोके, बुलडोजर के मुकाबले मिलेगा ज्यादा वोट

5 लोगों की जा चुकी है जान

बता दें कि 9 हाथियों का एक दल पिछले लगभग 20 दिनों से शहडोल के जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र के बांधवगढ़ सीमा पर डेरा जमाए हुए है. हाथियों का दल अब तक 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुका है. इससे ग्रामीण खौफजदा हो गए हैं. वहीं वन विभाग और पुलिस अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus