अमित शर्मा, श्योपुर। श्योपुर में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब उफनते हुए नाले को पार करते समय बस पलट गई। हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। सभी की जान हलक में अटक गई। बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। वहीं कुछ यात्रियों के बहने की भी खबरें है। मौके पर पहुंची प्रशासन और विजयपुर थाना पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

दोस्तों के सामने ‘क्योटी जलप्रपात’ में डूब गया सॉफ्टवेयर इंजीनियरः प्रयागराज से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रीवा पहुंचा था, घर से बैंक जाने की बात कहकर निकला मृतक

https://www.youtube.com/watch?v=7b0z3Mj1IJA

दरअसल पूरा मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव की है। जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। शनिवार को बस ऊंपचा गांव के पास बने नाले को पार कर रही थी। इसी दौरान नाले में पानी के तज बहाव के कारण बस बहने लगी।

ऑटो चालक की कोड़े से पिटाई का VIDEO: शहर के बीच चौहारे पर युवक ने दी ‘तालिबानी सजा’, तमाशबीन बने रहे लोग

बस को बहता देख बैठे लोगों की जान हलक में अटक गई। लोग बचने का कुछ उपाय सोच पाते. उससे पहले बस तेज बहाव के कारण पुलिया पर ही पलट गई। यात्रियों ने बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन और विजयपुर थाना पुलिस ने बस के क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पानी के तेज बहाव में कुछ यात्रियों के बह जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है। फिलहाल मामले में प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कांग्रेस विधायक अजब सिंह की गुंडई का VIDEO: युवक ने विधायक जी की कार को ओवरटेक किया तो हो गए नाराज, गाड़ी रुकवा कर समर्थकों के साथ मिलकर पीटा, मौजूद पुलिस देखती रही तमाशा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus