देवास। मध्यप्रदेश के देवास में बीती रात रात बारातियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 36 अन्य बाराती घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी दो बस शादी के बाद दुल्हन को लेकर लखवाड़ा गांव से जेतपुरा जा रही थी। एक बस में पुरुष बाराती सवार थे वहीं दूसरी में महिलाए। जैसे ही पुरुष बस सिरोल्या के पास पहुंची तो मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, गनीमत थी कि बस एक पेड़ में जा लटकी। नहीं तो हादसा और भी ज्यादा गंभीर हो सकता था।

घटना स्थल के पास मौैजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। इससे पहले कि घायलों तक मदद पहुंचती उससे पहले एक ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस औऱ पुलिस की गाड़ियों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घायलों में 7 मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें देवास अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया। जहां एक अन्य मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाकी के 6 गंभीर मरीजों का इंदौर के अस्पताल में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि देवास अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा था उनमें से कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया है वहीं बाकी के घायलों को इलाज देवास कि जिला अस्पताल में जारी है।