कन्नौज. उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की वजह से लगातार हादसों का दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश के कन्नौज जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओ से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे 20 से 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- शादी के पांच दिन बाद ही दुल्हन ने किया ये काम… दूल्हा हो गया हैरान, थाने पहुंच मदद की लगाई गुहार

दरअसल, पूरी घटना कन्नौज छिबरामऊ कोतवाली के निगम मंडी के पास की है. जहां श्रद्धालुओं से भरी बस दर्शन करके लौट रही थी, लेकिन इस बीच बस दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें- Pratapgarh News: मनरेगा के खाते में पौने 7 लाख का हुआ खेल, प्रधान समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में बैठे 20 से 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और राहत बचाव कार्य में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट आज, 33 हजार 554 करोड़ के निवेश पर लगेगी मुहर

पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजवाया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं यात्रियों की माने तो बस में 50 लोग सवार थे. बस के अनियंत्रित होने से यह घटना हुई.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…