प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भभुआ मोहनियां पथ पर डीहरा मोड़ के पास पटना के लिए जा रही बस बाईक सवार को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस हादसे में चार यात्री घायल हो गए। इनमें तीन महिला और एक पुरुष यात्री शामिल हैं। बाकी यात्रियों की बाल-बाल बची जान।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक ने सड़क पर अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। समाजसेवी जैनेंद्र कुमार उर्फ जॉनी आर्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह ईश्वर की कृपा रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई।

सभी घायलों का इलाज जारी

घायलों में दतियाव गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी की पत्नी इशरत जहां (35 वर्ष), पटना सिटी निवासी अनवर कुरैशी के पुत्र मैनुद्दीन (38 वर्ष), उनकी पत्नी फरा परवीन (28 वर्ष) और तीन वर्षीय पुत्री सौम्या शामिल हैं। यह परिवार चैनपुर स्थित बियूर मजार से दर्शन कर लौट रहा था और भभुआ से बस पकड़कर पटना जा रहा था।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री से बेबाक संवाद करने वाली जीविका दीदी रीता देवी को बड़हरा विधायक ने किया सम्मानित, क्षेत्र के लिए बताया गौरव का विषय