बलौदाबाजार. पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. ये बस रायपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया. जिसमें बस अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी. हादसे में 9 लोगों को चोट आई है.

बताया जा रहा है कि बस पलारी के कोटवा के पास पहुंची ही थी कि उसी दौरान एक बाइक सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक मारा. इसके बाद बस अनियंत्रित हुई और बगल के खेत में जा पलटी.

निकाली जा रही बस

हादसे में महिलाओं समेत करीब 9 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से सभी को पलारी अस्पताल भेजा गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मौके से बस को निकालने का काम किया जा रहा है

CG BREAKING: दूल्हे की कार हुई दुर्घटना का शिकार, मौके पर 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल…

अमोदा के पास हुआ हादसा

मामले में पलारी थाना के एएसआई श्रवण नेताम ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच की है. एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में बस पलट गई थी. साहू बस सर्विस की बस है जो बलौदाबाजार से रायपुर की ओर आ रही थी. अमोदा के पास ये हादसा हुआ है.

बाइक सवार को भी आई चोट

एएसआई ने बताया कि बस में सवार कुल 9 लोगों को चोट आई है. साथ ही एक बाइक सवार युवक को भी चोट आई थी. सभी घायलों को 108 की मदद से तत्काल पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रवाना कर दिया गया है.

बस दुर्घटना में घायलों के नाम-

  • लक्ष्मी बाई, पति फिरंता साहू, छेरकापुर (पलारी)
  • पांचो बाई, पति शंकर साहू, छेरकापुर (पलारी)
  • भोजराम साहू, पिता अर्जुन साहू, सकरी (बलौदाबाजार)
  • बेदबाई साहू, पति भोजराम साहू, सकरी (बलौदाबाजार)
  • भजियरिंन बाई, पति मगरू पुरैना, रसोटा (पलारी)
  • शैलेन्द्री बाई, पति मंतराम धीवर, बिनोरी (पलारी)
  • परमानंद, पिता पाल धीवर, बिनोरी (पलारी)
  • कुंती, पति अशोक टंडन, घोटिया (पलारी)
  • शुभम, पिता अशोक टंडन, घोटिया (पलारी)