बलिया. बैरिया थाना चांददियर चौकी के पास पुलिस से भरी बस खाई में गिर गई. बस में 30 पुलिसकर्मी फंसे थे. बैरिया पुलिस ने रेस्कयू करके पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला. सभी धायल पुलिसकर्मियों को CHC सोनबससा लाया गया है. डाक्टरों ने गंभीर स्थिति में10 पुलिसकर्मियों को जिलाचिकित्सालय रेफर किया है.
बताया जा रहा है कि बिहार के ये पुलिसकर्मी दिपावली और छठ पर्व पर लगी डयूटी में जा रहे थे. वहीं ये बस बिहार डेहरी से सिवान जा रही थी. घटना की सूचना मिलने पर एसपी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जवानों का हालचाल जाना.