निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस उज्जैन से सूरत जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। 

SDO फारेस्ट डॉग बैली का निधन: नम आखों से अधिकारियों ने सलामी के साथ दी अंतिम विदाई, इन मामलों में अपराधियों को पकड़ने में निभाई थी बड़ी भूमिका 

दुर्घटना थांदला-पेटलावद के बीच मार्ग में हुई है जहां देर रात स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। पलटने के बाद बस एक विद्युत् पोल से टकरा गई। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक अगर मालवा निवासी भी शामिल है। 

क्या पूर्व सीएम शिवराज की सुरक्षा में हुई चूक? कार के पीछे दौड़ा युवक

हालांकि गनीमत यह भी रही कि हादसे के दौरान बिजली तार टूटकर बस के ऊपर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही बस पलटने की वजह तलाश की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus