कटक: कटक जिले के बांकी जटमुंडिया में महानदी पुल पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. अनगुल से भुवनेश्वर आ रही बस जटमुंडिया ब्रिज के बैरिकेड से टकरा कर नीचे गिर गई. लेकिन बैरिकेड के लोहे के रॉड में फंसने से अभी भी बस आधे उलटे स्थिति में पूल पर लटकी हुई है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरु कर दिया है. बस में कुल 50 यात्री सवार थे. लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित लटकती बस से बाहर निकाल दिया गया है. इस दुर्घटना में 10 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की भी खबर है. अब फायर ब्रिगेड की एक टीम क्रेन की मदद से बस को पुल पर लाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि बस के खिड़की का शीशा और आपातकालीन दरवाजा तोड़कर यात्रियों को बचाया गया है. दुर्घटना का कारण ज्ञात नहीं है. इस बात की जांच की जा रही है कि ड्राइवर नशे में था या फिर कोई तकनीकी खराबी थी. हालांकि कहा जा रहा है कि शुरुआती दौर में ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ .