Uttarakhand News. गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के पास शुक्रवार दोपहर को सड़क हादसा हो गया. जिसमें बस पलट गई. बस गंगोत्री धाम जा रही थी. इसी बीच नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे जो यात्री गंगोत्री धाम जा रहे थे. हादसे में 8-10 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : Bird Flu को लकेर प्रदेश में एडवाइजरी जारी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, पोल्ट्री फार्मों में बढ़ाई गई निगरानी
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें