मयंक शर्मा. फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित जलेसर रोड के ककररू कोठी के पास खड़ी सीएनजी बस में अचानक भयंकर आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आने-जाने वाले राहगीरों को सड़क पर ट्रैफिक रोका. करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही. आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.

बस, जो फिरोजाबाद से जलेसर के लिए रवाना होने वाली थी, सड़क के किनारे खड़ी थी. ड्राइवर जब कनेक्ट टायर बदल रहा था, तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों का कहना है कि वेल्डिंग करते समय कुछ चिंगारी बस के अंदर रह गई थी, जिससे सीएनजी बस में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके वहां से भाग गए, क्योंकि घटना से बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें : मैप की गलती या प्रशासन की? Google Map देख यूपीपीएस प्रारंभिक परीक्षा देने पहुंचे 2 अभ्यर्थी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं दे पाए एग्जाम

हादसे के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर बस से फरार हो गए, जिससे यह घटना और भी रहस्यमय बन गई. वहीं, बस मालिक ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है.