साहिबाबाद. दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट से संचालित होने वाली बीएस-3 और बीएस-4 की ऑनलाइन टिकट कैंसिल हो रहे हैं. इससे दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिवाली पर घर जाने के लिए काफी पहले यात्री ट्रेन की सीट फुल होने के बाद रोडवेज बस में ऑनलाइन टिकट बुक कराए गए थे. मगर दिल्ली सरकार ने एक नवंबर से दिल्ली में एनसीआर की बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन पर पाबंदी लगा दी है. इससे बीएस-3 और बीएस-4 बसों में सीट बुक किए हुए यात्रियों को अब परेशानी हो रही है. रोडवेज की तरफ से इन बसों के टिकट को कैंसिल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: बरेली में छात्र की हत्या से मची सनसनी, खेत में पड़ा मिला लहूलुहान शव

ऐसे में रोजाना टिकट कैंसिल हो रहे हैं. कैंसिल होने के बाद यात्री के पास मैसेज और उनके खाता में पैसा भेजा जा रहा है. आनंद विहार के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम लवट ने बताया कि त्योहार के समय दिल्ली सरकार से बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन के लिए अनुरोध किया गया था. मगर संचालन का आदेश नहीं दिया गया. यात्रियों को असुविधा के लिए बीएस-6 बसें लगाई जा रही हैं.