शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के परासिया में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बस का ब्रेक फेल (bus brake failure) होने से बस अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी। इसकी चपेट में आने से एक दोपहिया सवार व्यक्ति की मौत (person died) हो गई। वहीं इस हादसे में 4 राहगीर घायल (injured) हुए हैं। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, परासिया के व्यस्ततम इलाके राम मंदिर के पास से बस निकल रही थी। तभी ढलान में बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर राहगीरों पर जा चढ़ी। बस की चपेट में आने से दोपहिया सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हुए हैं। हादसे में जान गवाने वाले व्यक्ति का नाम ब्रजकिशोर रंगारे (50 वर्ष) निवासी चांदामेटा बताया जा रहा है। दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

MP में आग का तांडव: 2 परिवारों के आशियाने जले, लाखों का सामान जलकर राख, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत ही नजदीकी अस्पतालों में पहुंचा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इस घटना से गुस्साए लोग बस में आग लगाने पर उतारू थे लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया।

बदमाशों के युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
रवि रायकवार, दतिया। जिले के भांसड़ा ग्राम के नाराज ग्रामीणों ने आज दोपहर को दतिया ग्वालियर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। दरअसल, बीती रात भांसड़ा ग्राम के दो युवक बाइक से कहीं जा रहे थे तो हाईवे पर उपरांय ग्राम के पास अज्ञात बदमाशों उन पर फायरिंग कर दी। जिससे सूरज नामक युवक को गोली लग गई थी। और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

इस मामले पर गोराघाट पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर दोपहर को परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

सिंधिया के शॉट से बीजेपी नेता घायल: कैच पकड़ने के दौरान कार्यकर्ता का सिर फूटा, अस्पताल में भर्ती

जिसके बाद एसपी अमन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद शीघ्र ही आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाएगा। एसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित पक्ष ने जाम खोल दिया।

MP में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का मिला कंकाल: 3 महीने से घर से थे लापता, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus