आंरग. राष्ट्रीय राज मार्ग 53 आरंग के पास मोड पर सराईपाली से रायपुर जा रही बस की ट्रक से हुई टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, वहीं अनेक सवार घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आरंग स्थित अस्पताल लाया गया है.
यात्रियों से भरी जीत ट्रैव्लस की बस और ट्रक के बीच दिन के सवा दोबजे के करीब आरंग के पास भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि चार यात्रियों की मौत हो गई, वहीं केवल बस के सामने सीट के साथ पिछली सीटों पर बैठे अनेक यात्री घायल हो गए. बस के दुर्घटना होने की सूचना पर लोग तेजी से घटना स्थल की ओर भागे और बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर निकाल आरंग स्थित अस्पताल में पहुंचाया. मरीजों के अचानक बड़ी संख्या में आने से अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गई थी.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SUjFOYqe_z4[/embedyt]