Road Accident. अयोध्या के राम मंदिर से दर्शन कर बिहार वापस जा रही यात्रियों से भरी बस डंपर से टकरा गई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में बस का चालक भी शामिल है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनीं हुई है.

हादसा आज सुबह 5 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराचवर के पास चैनल नंबर 319 के पास हुआ था. बताया जा रहा है कि बस में मौजूद दर्शनार्थी अयोध्या के राम मंदिर से दर्शन करके बिहार के भोजपुर जिला के करथ लौट रहे थे. ये हादसा गाजीपुर में हुआ है. घायलों को गाजीपुर में मौजूद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में जिनकी स्थिति ज्यादा गंभीर है, उन्हें मऊ भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें – Jammu Kashmir Terrorist Attack: श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, UP के 2 लोगों की मौत 33 घायल, CM योगी ने अधिकारियों दिए अहम निर्देश

सूचना मिलते ही यूपीडा का बचाव दल हादसे वाली जगह पर पहुंच गई. टीम की तरफ से फौरन राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया. हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक