जालंधर बस स्टैंड पर सरकारी बस के कच्चे कर्मियों ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके चलते आज कर्मियों द्वारा रैली निकली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में और रोष प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
कर्मियों का कहना है कि पिछले 10 से 15 सालों से कच्चे कर्मियों को पक्का नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते आउटसोर्स कर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। वहीं ठेकेदारों बिचौलियों को बाहर निकाला जाए, ब्लैकलिस्ट किए कर्मियों को वापिस काम पर रखा जाए।

7, 8 और 9 तारीख को चक्काजाम
बस कर्मी ने बताया कि 7, 8 और 9 अप्रैल को चक्काजाम किया जायगा और 27 डिपो को बंद रखा जाएगा। इस दौरान बस स्टैंड को बंद रखा जाएगा।अगर फिर भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। तो फिर और कदम उठाए जाएंगे।
- शराब के नशे में धुत था शराबी ड्राइवर, सो रहे दंपति का कुचला, मौके पर ही दोनों की मौत
- MP सड़क हादसे में 2 मौत, 3 घायलः ओंकारेश्वर सनावद पुनासा रोड पर 2 बाइकों की सीधी भिड़ंत, 1 गंभीर घायल इंदौर रेफर
- नक्सल मुक्त कोण्डागांव में शिक्षा अब भी झोपड़ियों में कैद
- लापरवाही की भी हद है… जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नवजात के शवों की अदला-बदली, लड़की की जगह थमा दिया लड़का, परिजनों का हंगामा, जांच के आदेश
- 1 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo का नया फोन, मिलेगा 8200mAh की दमदार बैटरी का पावर