जालंधर बस स्टैंड पर सरकारी बस के कच्चे कर्मियों ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके चलते आज कर्मियों द्वारा रैली निकली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में और रोष प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
कर्मियों का कहना है कि पिछले 10 से 15 सालों से कच्चे कर्मियों को पक्का नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते आउटसोर्स कर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। वहीं ठेकेदारों बिचौलियों को बाहर निकाला जाए, ब्लैकलिस्ट किए कर्मियों को वापिस काम पर रखा जाए।

7, 8 और 9 तारीख को चक्काजाम
बस कर्मी ने बताया कि 7, 8 और 9 अप्रैल को चक्काजाम किया जायगा और 27 डिपो को बंद रखा जाएगा। इस दौरान बस स्टैंड को बंद रखा जाएगा।अगर फिर भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। तो फिर और कदम उठाए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ से पुणे जाने और आने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन… ये हैं पूरी डिटेल
- बीजेपी और कांग्रेस में परिवारवाद: MP में 21 प्रतिशत वंशवाद, 270 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों में इतने राजनीतिक परिवारों से, ये प्रमुख चेहरे भी शामिल
- पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हलचल! 16 सितंबर को बदले रेट, जानिए आपके शहर में कितना देना होगा
- STET 2025 Online Application प्रक्रिया स्थगित, बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा नई तारीखें
- दिल्ली में फिर गर्माया ‘शीश महल’ विवाद, सीएम रेखा गुप्ता का केजरीवाल पर वार, कर दिया ये ऐलान