दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब बिजनेस जगत से जुड़े लोगों ने सरकार और लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
कोरोना वायरस के देश में अभी तक करीब 390 मामले सामने आ चुके हैं। देश के 80 शहरों को 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने की घोषणा की जा चुकी है।दिल्ली, तेलंगाना जैसे राज्यों ने भी 31 मार्च तक अपने बॉर्डर सील कर देने की घोषणा कर दी है। अब देश के उद्योगपति इस संकट से निबटने के लिए मदद को आगे आए हैं।
जाने माने उद्योगपति और वेदांता समूह के एक्सीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि, मैं इस महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ देने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। हम हर तरह से देश की मदद करेंगे।
उधर, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने हर महीने की सैलरी कोरोनावायरस से निपटने में लगे लोगों और सरकार को देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं तब तक ऐसा करूंगा जब तक हम इस संकट से बाहर नहीं निकल आते हैं।