Business Idea : कई लोग अलग अलग तरह के व्यापार (Business) कर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. इन्हीं लोगों की तरह आप भी अपना व्यापार शुरू कर एक कामयाब व्यापारी बन सकते हैं. वहीं अगर आप कोई व्यापार करने पर विचार कर रहे हैं, तो आप पोहा बनाने के व्यापार पर गौर कर सकते हैं. इस व्यापार के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

भारत में अधिकतर घरों में सुबह का नाश्ता पोहा होता है. पोहा के व्यापार के साथ कई तरह के फायदे जुड़े हुए हैं जैसे कि इस व्यापार को करने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होती है. पोहा को आसानी से बनाया जा सकता है और इसे बनाने में किसी प्रकार की साइंस या टेक्नोलॉजी की जरूरत नहीं पड़ती है.

इस फैक्ट्री को बनाने के लिए कितनी लागत आती है ?

पोहा बनाने की फैक्ट्री को शुरू करने में आपको कम से कम 8 लाख रुपए का खर्चा आएगा. इस खर्चे के अलावा लाइसेंस हासिल करने और फैक्ट्री में कई तरह के निर्माण करवाने में भी आपका खर्चा आएगा. साथ में जब आपकी ये फैक्टी शुरू हो जाएगी, तो आपको हर महीने कर्मचारियों के सैलरी, बिजली और पानी का खर्चा भी उठाना होगा.

इसलिए आप इन सभी तरह के खर्चों को दिमाग में रखते हुए अपने बजट को तैयार करें, जो लोग पोहा का व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी प्रदान की जा रही है. यानी अगर आपके पास पैसें नहीं है तो आप लोन लेकर इस व्यापार को शुरु कर सकेंगे.

यूनिट लगाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है ?

पोहा की यूनिट स्थापित करने के लिए आपको कम से कम 500 वर्ग फूट जगह की आवश्यकता पड़ेगी. आपको जहां पर सस्ते दामों में ये जगह मिल जाए. आप वहां पर ये जगह किराए पर ले लें. जगह लेने के बाद आपको उस जगह पर पोहा बनाने वाली मशीनों को फिट करवाना होगा और इन्हें फिट करवाने के बाद आप अपना कार्य शुरू कर दें.

किताना होगा मुनाफा

अगर आप एक हजार क्विंटल पोहा तैयार करते हैं तो उसे बेचकर आप 10 लाख रुपए की कमाई सकते हैं. इस 10 लाख रुपए में से 8 लाख रुपए आपकी लागत होगी, जो इसको बनाने में आएगी यानी इस 10 लाख में से आपके मुनाफे की राशि 2 लाख होगी.

लाइसेंस

पोहा को बाजार में बेचने से पहले आपको कई तरह के लाइसेंस सरकार से लेना होगा. लाइसेंस मिलने के बाद ही आप इन्हें बेच सकेंगे. ये उत्पाद खाने से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसको बेचने से पहले आपको एफएसएसएआई का लाइसेंस प्राप्त करना होगा. साथ में ही आप जिस राज्य में अपने पोहे की फैक्ट्री शुरू करेंगे, आपको उस राज्य की सरकार द्वारा दिए जाने वाली अन्य लाइसेंस को भी प्राप्त करना होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें